Fri. Nov 15th, 2024

अखिल भारतीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप शुरू

नैैनीताल। बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में अखिल भारतीय आईपीएससी ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत ने किया। प्रतियोगिता में देशभर के सात विद्यालयों के 90 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

सोमवार को प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी में खेली गई। प्रतियोगिता में आज फाइनल राउंड खेले जाएंगे। इससे पूर्व बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, टीम मैनेजर और अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर देवभूमि द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश तिवारी, आईपीएससी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर राकेश शर्मा, बिड़ला विद्या मंदिर के वित्त प्रबंधक संजय गुप्ता, खेल प्रशिक्षक एवं आयोजक पृथ्वीराज सिंह किरौला, लीला बिष्ट, केदार सिंह घडि़या, जतिन ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

ये टीम कर रहीं प्रतिभाग
बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल, असम वैली आसाम, एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, संस्कार वैली स्कूल भोपाल, राजकुमार कॉलेज राजकोट, जीडी बिरला रानीखेत, पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा के साथ ही अन्य स्कूलों ने प्रतिभाग किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *