किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करें अधिकारी : वंदना
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जिले के प्रत्येक ब्लॉक में सर्वे करते हुए जुलाई के अंतिम सप्ताह तक प्रगतिशील किसानों को जोड़ते हुए एमपैक्स माॅडल के मानकों के तहत सोसायटी गठित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को सामूहिक रूप से खेती के साथ ही फूलों की खेती के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए उद्यान एवं कृषि विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें।
जिलाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सहकारिता एवं गन्ना विकास विभाग की सीएम की घोषणाओं और सीएम हेल्पलाइन को मिली शिकायतों एवं विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों का डाटा उपलब्ध कराया जाए जिन्होंने दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत दो बार ऋण लिया हो। उन्होंने सचिवों का वेरिफिकेशन व जिला सहकारी संघ की व्यवसाय प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता से वार्ता कर दो दिन में उनकी शिकायतों का निस्तारण करने और संबंधित कार्रवाई को सीएम पोर्टल पर अपलोड करते हुए रिपोर्ट देने को कहा। गन्ना विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन से गन्ना विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली।