सड़क टेस्ट में पास, जल्द दौड़ेंगे वाहन
नैनीताल। स्टेट क्वालिटी मॉनीटर ने देवीधूरा-बसानी मोटर मार्ग पर मार्ग की गुणवत्ता जांचने का काम पूरा कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार सड़क फाइनल टेस्ट में पास हो चुुकी है। प्रशासन और परिवहन निगम की संस्तुति के बाद जल्द ही सड़क पर वाहन दौड़ने लगेंगे। देवीधूरा बसानी मार्ग पर डामरीकरण के बाद ग्रामीणों ने आवाजाही शुरू कर दी है। देवीधूरा, पापड़ी, बोहरागांव, बेल, नाइसिला, मौना-बाना और बसानी के हजारों लोग वाहनों से आवाजाही करने लगे हैं। हालांकि परिवहन निगम की ओर से सड़क पर वाहन चलाने की आधिकारिक अनुमति नहीं मिली है। रविवार को पीएमजीएसवाई की टीम के साथ स्टेट क्वालिटी मॉनिटर ने सड़क का निरीक्षण किया। देवीधूरा से बसानी तक सड़क में तीन जगहों से सैंपल लेकर सड़क की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई। इसमें सड़क की निर्माण सामग्री सही पाई गई है। पीएमजीएसवाई की सहायक अभियान नेहा अमरीन मंसूरी ने बताया कि सड़क फाइनल टेस्ट में पास हो गई है। बताया कि प्रशासन की संस्तुति के बाद सड़क पर वाहन चलाए जा सकते हैं।