Sun. Apr 27th, 2025

WC Qualifiers 2023: सीन विलियम्स ने तूफानी पारी से रिकी पोंटिंग और विराट कोहली को पीछे छोड़ा, नाम किया ये खास रिकार्ड

सोमवार को वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में जिम्बाव्बे और अमेरिका की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में जिम्बाव्बे ने अमेरिका को 304 रनों से हरा दिया. पहले खेलने उतरी जिम्बाव्बे ने ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 408 रन बनाए. जिसके जवाब में अमेरिकी टीम 25.1 ओवर में 104 रनों पर सिमट गई. जिम्बाव्बे के लिए कप्तान सीन विलियम्स ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 101 गेंदों पर 174 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 5 छक्के जड़े. साथ ही सीन विलियम्स ने बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

सीन विलियम्स ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्षल गिब्स को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, सीन विलियम्स सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 150 रनों की पारी खेलने वाले नंबर-3 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में हर्षल गिब्स को पीछे छोड़ दिया है. इस मैच में सीन विलियम्स ने 172.27 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. जबकि हर्षल गिब्स ने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-3 पर 157.66 की स्ट्राइक रेट से 175 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में हर्षल गिब्स ने 111 गेंदों पर 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

वहीं, उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने 105 गेंदों पर 164 रन बनाए थे. रिकी पोंटिंग की स्ट्राइक रेट 156.19 रही थी. दरअसल, उस मैच में हर्षल गिब्स और रिकी पोंटिंग ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी. इसके अलावा इस फेहरिस्त में विराट कोहली का नाम है. विराट कोहली ने नंबर-3 पर खेलते हुए 110 गेंदों पर 166 रनों की तूफानी पारी खेली. उस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान ने 150.91 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स टॉप पर पहुंच गए हैं. इस तरह उन्होंने हर्षल गिब्स के अलावा रिकी पोंटिंग और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *