Fri. Nov 15th, 2024

देश के प्रथम अरोमा पार्क की स्थापना, उत्तराखंड के लिए गौरव की बात : धामी

काशीपुर। देश के पहले अरोमा पार्क का उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि देश के प्रथम अरोमा पार्क की स्थापना राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के 24 हजार से अधिक किसान एरोमैटिक फार्मिंग से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि अरोमा पार्क में अरोमा और परफ्यूमरी उद्योग लगने से करीब 300 करोड़ का निवेश होगा। साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस दौरान उन्होंने 24 प्लाट के लिए 18 उद्यमियों को आवंटन पत्र सौंपे।

मंगलवार को देश के पहले अरोमा पार्क का भूमि पूजन कुंडेश्वरी क्षेत्र में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और मेयर ऊषा चौधरी ने किया। अरोमा पार्क का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2021 को किया था। 40 एकड़ के अरोमा पार्क फार्म में 55 प्लाट हैं जिसमें से 24 प्लाट का आवंटन हो चुका है। अरोमा पार्क की स्थापना कैप, सेलाकुई, सुगन्ध व्यापार संघ, दिल्ली और एसेंशियल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया नोएडा एवं सिडकुल की ओर से उत्तराखंड के काशीपुर में की गई है।अरोमा पार्क में प्लाट आवंटन को लेकर बाजपुर रोड स्थित एक होटल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। जहां एरोमैटिक सेक्टर के विकास के लिए प्रदेश स्तर पर हमारी सरकार की ओर से एक विशिष्ट एवं समर्पित संस्थान संगध पौधा केंद्र (कैप) की स्थापना की गई है। जिसे संगध फार्मिंग की ओर से राज्य की आर्थिकी बढ़ाने का दायित्व सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि दो दशक में राज्य सरकार ने कैप के माध्यम से प्रदेश में एरोमैटिक सेक्टर का काफी विकास किया है जिसके माध्यम से प्रदेश में 24 हजार से भी अधिक किसान एरोमैटिक फार्मिंग से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 109 अरोमा कलस्टर में संगध फॉर्मिंग की जा रही है जिसके अंतर्गत 192 आसवन संयंत्र स्थापित किए गए हैं।

संगध फॉर्मिंग के बढ़ते क्षेत्रफल से वर्तमान में अरोमा सेक्टर का टर्नओवर 86 करोड़ से अधिक हो गया है जबकि वर्ष 2002 में अरोमा सेक्टर का टर्नओवर लगभग 2 करोड़ था।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में एरोमैटिक सेक्टर के विकास और यहां उत्पादित संगध तेल की अच्छी गुणवत्ता को देखते हुए संगध व्यापार संघ एवं एसेंशियल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया दिल्ली ने प्रदेश में अरोमा पार्क बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया था जिसे हमारी सरकार ने स्वीकार करते हुए अरोमा पार्क पॉलिसी-2018 लागू की। इसके तहत अरोमा और परफ्यूमरी से संबंधित 46 उद्योग सिडकुल काशीपुर में स्थापित किए जा रहे हैं।
कहा कि इस अरोमा पार्क में स्थापित होने वाले उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में कच्चा माल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत संगध फसलों की 6 एरोमा वैली विकसित करने का निर्णय लिया गया है जिसमे डेमस्क, रोज वैली जनपद चमोली एवं अल्मोड़ा में, तिमूरवैली पिथौरागढ़ में, सिनामॉन वैली चंपावत व नैनीताल में, लेमनग्रास व मिन्टवैली हरिद्वार में, मिन्टवैली ऊधमसिंह नगर में, लैमनग्रास व मिन्टवैली हरिद्वार में, लैमनग्रास वैली पौड़ी के 14000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी।
सीएम धामी ने कहा स्थापित संगध उद्योगों की मांग के अनुसार नई फसलों की खेती से राज्य के किसानों को खेती के नए विकल्प मिलेगें। इससे निश्चित ही उनकी आजीविका में और अधिक सुधार होगा। वर्तमान में अरोमा पार्क में अरोमा और परफ्यूमरी उद्योग लगाए जाएंगे जिसमें करीब 300 करोड़ का निवेश होगा और हजारों रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अरोमा पार्क बंजर पड़ी तीन लाख से अधिक कृषि भूमि में संगध फसलों जैसे दालचीनी, तिमूर व सुरई आदि के बगीचे स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे जहां एक ओर संगध पौध उत्पादन में वृद्धि होगी। वहीं दूसरी ओर किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा।
रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि किसानों की फसल को जानवर नुकसान पहुंचाते हैं। किसानों को उनकी मेहनत के बावजूद कम लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि संगध खेती से किसानों को उनकी मेहनत का अधिक लाभ मिलेगा। उत्तराखंड पूरे देश में प्रथम राज्य होगा जहां पर संगध उद्योगों के लिए अरोमा पार्क की स्थापना की गई है। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा उद्यमियों के सभी काम सुगमता, सरलता से हों। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू है।
ये रहे मौजूद
सचिव कृषि दीपेंद्र चौधरी, सगंध व्यापार संग के अध्यक्ष रोहित सेठ, एसेंशियल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजय वार्ष्णेय, मेयर ऊषा चौधरी, कार्यक्रम के समन्वयक मनीष कुमार बंसल, एमडी सिडकुल रोहित कुमार मीणा, प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, खिलेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, गुरविन्दर सिंह चंडोक आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *