गोल्ज्यू महोत्सव : गोरलचौड़ मैदान में शुरू हुआ व्यापारिक मेला
चंपावत। यहां गोरलचौड़ मैदान में चल रहे गोल्ज्यू महोत्सव में मंगलवार से व्यापारिक मेला शुरू हो गया है। आयोजन समिति की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सिर्फ पांच दिनों तक किए जाने के बाद महोत्सव में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। बीच-बीच में बारिश के खलल के बावजूद महोत्सव में उमड़ रही भीड़ को लेकर बाहरी क्षेत्रों से आए दुकानदारों के चेहरे खिले रहे। हथकरघा प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा बंगाली साड़ियां, दन, कालीन, चादरें, कंबल, तौलिये, खादी वस्त्र, रेडीमेड कपड़ों की दुकानों के साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की ओर से तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की काफी डिमांड है। महोत्सव में पहुंचने वाले युवक-युवतियों में टेटू बनाने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इसके अलावा महिलाएं और बच्चे चरखी, झूला, रेलगाड़ी का आनंद उठा रहे हैं। वहां पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, ईओ अशोक कुमार वर्मा, सभासद रोहित बिष्ट, मोहन भट्ट, नंदन तड़ागी, कैलाश पांडेय, हरीश तिवारी, प्रदीप भट्ट, नीरज जोशी, गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे।