चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में इस वर्ष से शुरू होंगे प्रवेश
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल सहित देश के 42 अन्य विश्वविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में आगामी शिक्षा सत्र 2023-24 से पायलट मोड में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम शुरू होगा। इसके लिए 19 जुलाई तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी व समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
कुमाऊं विवि के शिक्षाशास्त्र के संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि शिक्षण सत्र 2023-24 में प्रारंभ होने वाले इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा का दायित्व राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को सौंपा गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह परीक्षा हल्द्वानी, देहरादून तथा हरिद्वार में किया जाएगा। प्रो. जोशी ने कहा कि कुमाऊं विवि में प्रीपेटरी बीएड पाठ्यक्रम संचालित होगा जिसके अंतर्गत चार वर्षीय बीए, बीकॉम तथा बीएससी के साथ बीएड की उपाधि प्रदान की जाएगी। इस पाठ्यक्रम को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य के अवसर प्राप्त होंगे