Sun. Apr 27th, 2025

छावनी बाजार में स्थापित की गई बॉटल श्रेडर मशीन

छावनी परिषद चकराता ने छावनी बाजार में बॉटल श्रेडर मशीन स्थापित की। मंगलवार को कैंट बोर्ड ने स्वावलंबन संस्था के माध्यम से उपलब्ध कराई गई मशीन को जनता को समर्पित किया।

छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर ऑलिन देब साहा ने स्कूली बच्चों के साथ रिबन काट कर मशीन का उद्घाटन किया। कहा कि वर्तमान में बड़ी संख्या में पर्यटक चकराता आते हैं। सबसे ज्यादा कूड़ा प्लास्टिक बोतलों का होता है। इसे देखते हुए यह मशीन लगाई गई है। जल्द ही एक और मशीन चकराता बस स्टैंड पर भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मशीन में बोतल क्रश हो जाने के बाद उसे रिसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य चकराता को सुंदर और स्वच्छ बनाना है। उन्होंने छावनी क्षेत्र में बनी पेयजल समस्या का छह माह के भीतर समाधान का भरोसा दिलाया।

मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल ने कहा कि देश के 62 कैंट में चकराता एकमात्र ऐसा कैंट है, जिसने कूड़ा निस्तारण के लिए नई व्यवस्था को अपनाया है। उन्होंने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड में जमा 350 मीट्रिक टन से ज्यादा कूड़े को हटाकर वहां पर पर्यावरण पार्क विकसित किया जा रहा है। कैंट इंटर काॅलेज के छात्रों ने स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। संचालन अक्षत जैन ने किया। इस मौके पर नामित सदस्य अनिल चांदना, कर्नल सचिन रावत, स्मृति गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष पंकज जैन, चंदन रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष केशर चौहान, सचिव अमित अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *