Fri. Nov 15th, 2024

जंगल में भारी बारिश की सूचना देगा कॉर्बेट प्रशासन

रामनगर (नैनीताल)। नेशनल हाइवे 309 पर धनगढ़ी और पनोद नाला मानसून सीजन में विकराल रूप धारण कर लेता है। इस बार कॉर्बेट पार्क प्रशासन जंगल में भारी बारिश होने की सूचना प्रशासन को देगा जिससे नालों में पानी बढ़ने से पहले ही प्रशासन सतर्क हो जाए।

धनगढ़ी और पनोद नाले पर साल 2020 में पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो डीपीआर के चलते लटक गया है। वर्तमान में दोनों नालों पर गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में बरसात के सीजन में बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस बार जलस्तर बढ़ने से होने वाले हादसे रोकने के लिए कॉर्बेट पार्क प्रशासन भी मदद के लिए आगे आया है। कॉर्बेट निदेशक डाॅ. धीरज पांडेय ने बताया कि मानसून सीजन को लेकर कॉर्बेट पार्क में अलर्ट जारी किया गया है। कॉर्बेट के जंगल में जगह-जगह बारिश मापने के यंत्र यानी हेटोमीटर लगाए गए हैं। कॉर्बेट में भारी बारिश होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जाएगी। वनकर्मियों से कहा गया है कि नालों में पानी बढ़ने पर प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे ताकि हानि को कम किया जा सके।

बहाव ज्यादा आने पर लगेगा बैरियर
रामनगर एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि इस सीजन में सतर्कता बरती गई है। पिछली बरसात में दोनों नालों पर तेज बहाव आने पर बैरियर लगाकर यातायात रोका गया था। इस बार भी यही व्यवस्था लागू रहेगी। राहगीर भी पानी की बहाव देखकर ही आवाजाही करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *