Sun. Apr 27th, 2025

प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के 2247 शिक्षकों का हुआ तबादला

पौड़ी। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा महकमे के 2247 शिक्षकों का तबादला हो गया है। सामान्य स्थानांतरण-2023 के तहत अनिवार्य व अनुरोध के आधार पर प्रवक्ता और एलटी के शिक्षकों का तबादला हुआ है। अपर निदेशक मुख्यालय व कुमाऊं मंडल ने तबादला आदेश जारी किया है। उन्होंने शिक्षकों को नवीन तैनाती स्थल पर पांच जुलाई तक ज्वाइनिंग दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
गढ़वाल मंडल के सात जिलों में एलटी अनिवार्य वर्ग में सुगम से दुर्गम 133, जबकि अन्य का अनुरोध के आधार पर तबादला हुआ है। अपर निदेशक मुख्यालय महावीर बिष्ट ने बताया कि प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा में सेवारत 2247 शिक्षकों का अनिवार्य व अनुरोध के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में तबादला हो गया है। इनमें प्रवक्ता पद पर कुल 718, एलटी पद पर गढ़वाल मंडल में 779 और कुमाऊं मंडल में 750 शिक्षक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्थानांतरण पाने वाले समस्त शिक्षकों को पांच जुलाई तक नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *