बॉक्सिंग टीम चीफ कोच भाष्कर के नेतृत्व में लगाएंगी पंचों का दम
पिथौरागढ़। सिनेमा लाइन निवासी भाष्कर चंद्र भट्ट को भारतीय बॉक्सिंग संघ ने भारतीय एलिट महिला बॉक्सिंग का कोच नियुक्त किया है। भारतीय एलिट महिला टीम 26 जून से दो जुलाई तक अस्थाना कजाकिस्तान में चलने वाले इलोर्डा कप इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में खेलेगी। प्रतियोगिता में भाष्कर चंद्र चीफ कोच की भूमिका में नजर आएंगे। भारतीय टीम में छह महिला मुक्केबाज, चीफ कोच भाष्कर, बागेश्वर निवासी कोच सुंदर सिंह गड़िया कजाकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं। भाष्कर वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन साई एक्सटेंशन सेंटर (बॉक्सिंग) रोहतक में तैनात हैं। भाष्कर के बड़े भाई डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट खेल विभाग उत्तराखण्ड में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। भाष्कर के भारतीय एलिट महिला मुक्केबाजी के चीफ कोच नियुक्त होने पर जिल के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं। संवाद