Fri. Nov 15th, 2024

शिक्षा का उद्देश्य अच्छे अंक लाना नहीं अच्छा नागरिक बनना भी

जसपुर। क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के तहत ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी ने शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें बताया गया कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छे अंक लाना नहीं, बल्कि छात्रों को अच्छा नागरिक बनाना भी है। शिक्षक छात्रों के प्रति सकारात्मक नजरिया रखकर उन्हें आगे बढ़ाते हैं। सीबीएसई सीओई देहरादून के निर्देश पर अकेडमी सभागार में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक अमित कांबोज, प्रधानाचार्या मधु शर्मा एवं सीबीएसई सीओई मुख्यालय के अवर सचिव संजय कुमार स्याल ने किया। स्कूल प्रबंधन ने अतिथियों को पौधा भेंट किया।

कार्यशाला में आए सीबीएसई से संबंद्ध विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र दिया गया। प्रधानाचार्या ने बताया कि पिछले तीन महीनों में यह चौथा संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पर्यावरण विज्ञान विषय को रूचिकर तरीके से पढ़ाए जाने, पर्यावरण को लेकर हमारी जिम्मेदारी, मूल्यों की शिक्षा, सीखने के परिणाम व तनाव प्रबंधन क्षमता निर्माण विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यशाला का दीपक मारवाह और संजना कुमार ने संचालन किया। इस मौके पर अनुज भाटिया, आशीष कुमार पंडा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *