शहर की कॉलोनी में तेंदुआ घूमने से दहशत

काशीपुर/बाजपुर। तेंदुए की चहलकदमी से आमजन में भय का माहौल है। काशीपुर की एक कॉलोनी के मकान में तेंदुआ घुस गया तो वहीं बाजपुर के ग्राम बहादुरगंज में तेंदुए ने एक किसान पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया है।
सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे मानपुर रोड स्थित कोशांभी कॉलोनी में कमल चौधरी के मकान में एक तेंदुआ घुस गया। घर में पालतू कुत्ते के भौंकने पर जब परिजनों ने सीसीटीवी में देखा तो एक तेंदुआ उनके आंगन में घूम रहा था। शोर मचाने पर तेंदुआ चहारदीवारी फांदकर भाग गया।
उधर एसडीएम अभय प्रताप ने कहा कि क्षेत्र में तेंदुआ की चहलकदमी को लेकर वन विभाग से सर्च अभियान करने और जरूरत पड़ने पर पिंजरा लगाने को कहा गया है।
उधर बाजपुर दोराहा के ग्राम बहादुरगंज निवासी सतपाल सिंह मंगलवार शाम को खेत पर काम कर रहा था। अचानक तेंदुआ ने उस पर हमला बोलकर जख्मी कर दिया। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया। वहीं घायल का एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।