Sat. Nov 2nd, 2024

दीपिका-संधू की जोड़ी ने जीता एशियाई मिश्रित युगल स्क्वॉश खिताब, दो पदकों के साथ भारत का अभियान समाप्त

दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदरपाल सिंह संधू ने एशियाई स्क्वॉश मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया। भारत ने अपना अभियान दो पदकों के साथ समाप्त किया। अनहत सिंह और अभय सिंह ने कांस्य पदक अपनी झोली में डाला। अनहत और अभय को सेमीफाइनल में मलयेशिया के इवान युवेन और राचेल अर्नोल्ड ने पराजित किया, लेकिन फाइनल में दीपिका-संधू की अनुभवी जोड़ी ने युवेन और राचेल को 11-10, 11-8 से पराजित कर दिया और अनहत-अभय की हार का बदला लिया। दीपिका भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की पत्नी हैं।

दीपिका और संधू के लिए फाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में मलयेशिया की ऐरा अजमन और शफीक कमाल की शीर्ष वरीय जोड़ी को पराजित किया था। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने पाकिस्तान के तैयब असलम और फैजा जफर को मात दी थी। ईरान, हांगकांग और मेजबान चीन ने छह देशों के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जो क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए पहली बार यहां आयोजित किया गया था। सितंबर में यहीं एशियाई खेल भी होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *