बौर जलाशय सोलर मोटर बोट और हाउसबोट के लिए मुफीद
गूलरभोज। 13 जिले 13 डेस्टिनेशन में शुमार गूलरभोज के बौर जलाशय में सोलर मोटर बोट और हाउसबोट चलाने को लेकर सिंगापुर की नेचुरल इको वॉटरवेज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने सर्वे किया। इस दौरान जलाशय को दोनों बोट के संचालन के लिए लिए मुफीद पाया गया है।
बृहस्पतिवार को जलाशय के दौरे में आई नेचुरल इको वाटर वेज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर टीम ने वाटर पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा। विधायक अरविंद पांडेय के साथ कंपनी के मालिक सुनील थपलियाल, सर्वेयर अनिल नैथानी और अनीता नैथानी ने दो दिन सर्वे किया। इसके बाद विधायक पांडे ने गूलरभोज स्थित कैंप कार्यालय में कंपनी की टीम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जलाशय की गहराई और जल भंडारण सहित कई मुद्दों पर वार्ता की गई। सुनील थपलियाल ने बताया कि सोलर मोटर बोट और हाउसबोट के लिए जलाशय मुफीद है। इसका संचालन में कोई दिक्कत नहीं होगी। इससे पर्यटन गतिविधियों में इजाफा होगा।
विधायक अरविंद पांडेय ने बताया कि पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, सिंचाई विभाग के अधिकारी व कंपनी की टीम के साथ इस मामले में देहरादून में जल्द बैठक की जाएगी। पीपीपी मोड में कंपनी की मदद से गूलरभोज टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दलपुरा से बौर जलाशय होते हुए तिलपुरी जंगलात चौकी तक आरसीसी सड़क बनाई जाएगी इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है। सड़क बनने से टूरिस्ट डेस्टिनेशन की कनेक्टिविटी रामनगर से काशीपुर, बाजपुर, हल्द्वानी होते हुए नैनीताल तक हो जाएगी।