Thu. May 22nd, 2025

अब तक 5200 विद्यार्थियों ने किए आवेदन

रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड विद्यालीय शिक्षा परिषद की ओर से पहली बार परीक्षाफल सुधार परीक्षा कराई जा रही है। इस परीक्षा के लिए अब तक 5200 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस परीक्षा में 15 हजार विद्यार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है।

उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव बीएमएस रावत ने बताया कि 15 जून से पांच जुलाई तक विद्यार्थी परीक्षाफल सुधार परीक्षा के लिए फार्म भर सकते है। विद्यार्थियों के मन की शंका को उनको बोर्ड कार्यालय द्वारा दूर किया जा रहा है। हाईस्कूल में दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय में परीक्षा सुधार के लिए विद्यार्थी आवेदन सकते है।

15 जून से एक जुलाई तक प्रदेश में हाईस्कूल के लिए 2800 और इंटरमीडिएट के लिए 2400 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। अभी तक कुल 5200 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पांच जुलाई तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते है और उम्मीद है कि आवेदनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। 15 या 20 हजार विद्यार्थियों के लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा कराई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड अभी आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *