आईआईएम काशीपुर में इस साल विद्यार्थियों की संख्या सर्वाधिक
काशीपुर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में नए सत्र 2023-25 का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सॉफ्टबैंक समर्थित ऑफबिजनेस के सह-संस्थापक और सीईओ आशीष मोहापात्रा ने नए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह जिम्मेदारी लें और श्रेष्ठता को प्रदर्शित करें। संस्थान के निदेशक प्रो. कुलभूषण बलूनी ने कहा कि संस्थान में इस सत्र में विद्यार्थियों की संख्या सर्वाधिक है। पिछले वर्ष के बैच की संख्या 320 के मुकाबले इस वर्ष 490 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ईएक्सएल में एनालिटिक्स की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. स्वाति जैन रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों से से कहा कि आने वाले दो वर्षों में आप सहयोगियों को भविष्य के लिए सुझाव देकर और मदद करके बेहतर रिश्ते बनाने की पहल कर सकते हैं। आईआईएम काशीपुर के पूर्व छात्र और एसजीपीएल में रणनीति एवं अंतरराष्ट्रीय विपणन के निदेशक आमोद त्रिपाठी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां पर अकादमिक डीन प्रो. माला श्रीवास्तव, एमबीए की चेयरपर्सन प्रो. कुमकुम भारती थीं।