एमबीपीजी कॉलेज में 3120 सीटों पर 6946 दावेदार
हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को मेरिट के कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। स्नातक प्रथम वर्ष में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की 3120 सीटों पर 6946 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। ऐसी स्थिति में करीब 45 फीसदी छात्रों को ही प्रथम पाली में प्रवेश मिल सकेगा। हालांकि महाविद्यालय प्रबंधन का दावा है कि किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित नहीं होना पडेगा। निर्धारित सीटें भरने पर सायंकालीन पाली में प्रवेश दिया जाएगा। एमबीपीजी कॉलेज में बीए, विज्ञान और वाणिज्य संकायों में निर्धारित सीटों के मुकाबले दोगुने आवेदन प्राप्त हुए हैं। यहां बीए संकाय में 1360 सीटों पर 3558, बीएससी जीव विज्ञान वर्ग की 560 सीटों पर 942, बीएससी गणित की 560 सीटों पर 917 और बीकॉम की 640 सीटों पर 1201 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। समर्थ पोर्टल की नोडल अधिकारी डॉ. कामिका चौधरी ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीकृत 6946 आवेदनों में से 6429 आवेदन पूर्ण और 517 आवेदन अपूर्ण प्राप्त हुए हैं। एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने बताया कि समर्थ पोर्टल की वजह से इस बार स्नातक प्रथम वर्ष में रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं। जल्द ही छात्र-छात्राओं की मेरिट सूची जारी की जाएगी।