Fri. Nov 15th, 2024

डीलरों को जल्द उपलब्ध कराएं राशन : डीएम

पहाड़पानी (नैनीताल)। डीएम वंदना ने शनिवार को घिंघरानी, पदमपुरी, धारी, धानाचूली, पहाड़पानी, हरिनगर, भीड़ापानी और ओखलकांडा में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। साथ ही अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से हल करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने सड़क, पानी, बिजली और आपदाग्रस्त भवन निर्माण की समस्या बताई। डीएम ने भीमताल में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के घिंघरानी में चिलिंग प्लांट दुग्ध डेयरी का निरीक्षण कर दूध की गुणवत्ता व अन्य की जानकारी ली। अब तक बोनस भुगतान की सूची उपलब्ध के निर्देश दिए।

डीएम ने पदमपुरी में राज्य खाद्यान गोदाम का निरीक्षण कर पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक को दस दिन के अंदर राशन डीलरों को राशन उपलब्ध कराने को कहा ताकि मानसून में लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिन लाभार्थियों के राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं उन्हें चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराने को कहा।
डीएम ने धारी ब्लॉक में 300 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन भवन की टाइलों के साथ ही दीवारों पर सीलन की समस्या को जल्द सही करने को कहा। डीएम ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को भी बिजली तारों को सही करने के निर्देश दिए।

धारी के न्यायालय परिसर में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का काम दिसंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। डीएम ने जीआईसी पहाड़पानी में बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। महिला समूह की महिलाओं ने डीएम को प्रशिक्षण न मिलने की समस्या बताई। ग्रामीणों ने बताया कि लोग अपने पालतू पशुओं को खुले में छोड़ रहे हैं और वह फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।
डीएम ने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए कि जो पशु स्वामी अपने पशुओं को छोड़ रहे हैं उनकी टैग से जांच कर संबंधित पशु स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही क्षेत्र में गौशाला नहीं है तो गौशाला के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।
ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने डीएम को बिना रीडिंग के हजारों रुपये के बिजली बिल भेजने और जमा न करने पर कनेक्शन काटने की शिकायत की।
इस दौरान धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, एसडीएम योगेश सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *