गौलापार की सात कॉलोनियां अवैध, कहीं पाट दी गूल, कहीं सड़क की चौड़ाई है कम
हल्द्वानी। गौलापार में अवैध कॉलोनियों का कारोबार फलफूल रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने छापा मारकर अवैध रूप से काटी जा रहीं सात कॉलोनियां पकड़ीं। सिटी मजिस्ट्रेट ने इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। डीएम ने कार्रवाई की बात कही है।
अमर उजाला ने गौलापार में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों को लेकर खबर प्रकाशित की थी। बताया था कि अवैध कॉलोनियों पर रोक नहीं लगाई गई तो गौलापार का हाल भी हल्द्वानी जैसा हो जाएगा। डीएम वंदना ने अमर उजाला की खबर का संज्ञान लिया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जिला विकास प्राधिकरण की टीम के साथ गौलापार क्षेत्र में देवपुर पोखरिया, मदनपुर, हरसिंहपुर उर्फ लछमपुर, देवपुर पोखरिया, रतनपुर नेगी, नरीपुर लामाचौड़, पदमपुर रैकुनी गांव में छापा मारा। यहां सात कॉलोनियां अवैध पाई गईं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि कई कॉलोनाइजर ने सरकारी गूल तोड़कर उसे बराबर कर दिया है। कई जगह 10 से 15 फीट चौड़ाई की सड़क पर कॉलोनी काटी गई है।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि किसी भी कॉलोनाइजर ने रेरा से कॉलोनी एप्रूव नहीं कराई है। डीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही है। डीएम वंदना ने बताया कि गौलापार में कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट अभी मिली नहीं है। रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी