सीएम शिवराज आज संविदाकर्मियों को दे सकते है बड़ी सौगात, भोपाल में महापंचायत, वेतनवृद्धि-नियमितिकरण पर ऐलान संभव

आगामी विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश की शिवराज सरकार हर वर्ग को साधने में जुटी है, खास करके कर्मचारियों पर विशेष फोकस बना हुआ है। सरकारी कर्मचारियों को 4% डीए वृद्धि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतनवृद्धि और रोजगार सहायकों के पंचायत सचिव बनने का अवसर देने के बाद अब शिवराज सरकार एमपी के संविदा कर्मियों को सौगात देने की तैयारी में है।
सीएम कर सकते है बड़ी घोषणा
दरअसल, आज मंगलवार को संविदा कर्मियों की नाराजगी के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों का सम्मेलन बुलाया गया है, जिसमें सीएम लंबित मांगों को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं। ।इसमें प्रदेशभर से हजारों संविदा कर्मियों के शामिल होने की उम्मीद है।वर्तमान में एमपी के अलग-अलग विभागों में 2.30 लाख के आसपास संविदा कर्मचारी कार्यरत है, जो नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर कई बार सरकार के खिलाफ खोल मोर्चा चुके हैं ।