विज्ञान केंद्र के निर्माण में तेजी लाएं : डीएम
अल्मोड़ा। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में स्यालीधार में निर्माणाधीन विज्ञान केंद्र में बिजली, पानी और सुरक्षा के इंतजाम आदि विषय पर चर्चा की गई। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने अधिकारियों से निर्माण कार्य में तेजी लाने और जरूरी इंतजाम समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
यूकॉस्ट के महानिदेशक दुर्गेश पंत ने बताया कि विज्ञान केंद्र से अल्मोड़ा को नई पहचान मिलेगी। साथ ही केंद्र जिले के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। विद्यार्थी विज्ञान से संबंधित कई क्रियाकलापों की जानकारी ले सकेंगे। बताया कि विज्ञान एवं कल्चर मंत्रालय की ओर से साइंस सेंटर के लिए 15 करोड़ और प्रदेश सरकार से केंद्र की चहारदीवारी और अन्य कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। बैठक में एनएससी दिल्ली के निदेशक एन रामदास अय्यर, साइंस सिटी सलाहकार जीएस रौतेला, प्रबंधक सुभाष नेगी आदि मौजूद रहे।