Fri. Nov 1st, 2024

धोनी जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं बेन स्टोक्स.. रिकी पोंटिंग ने लॉर्ड्स टेस्ट के बाद दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 155 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली. 371 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को भले ही मुकाबले में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन स्टोक्स की पारी ने मैच को काफी रोमांचक जरूर बना दिया था. अब इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्टोक्स की तारीफ करते हुए उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की है. पोंटिंग के अनुसार स्टोक्स में मैच जिताने की क्षमता धोनी जैसी ही देखने को मिलती है.

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर बेन स्टोक्स की लॉर्ड्स टेस्ट मैच में खेली गई पारी पर बात करते हुए कहा कि मुझे और सभी को उस समय ऐसा लगा कि क्या स्टोक्स फिर से कुछ हेडिंग्ले टेस्ट मैच जैसा करने जा रहे हैं. हालांकि इस बार लक्ष्य थोड़ा ज्यादा था, लेकिन जब उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया तो उस टेस्ट की याद सभी को जरूर आई. इस मैच में भी स्टोक्स का कैच स्मिथ ने छोड़ा जबकि हेडिंग्ले में भी मार्कस हैरिस ने उनका कैच छोड़ दिया था.

पोंटिंग ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी दबाव में होता है. बेन स्टोक्स बल्लेबाजी क्रम में बैटिंग करने नीचे आते हैं और उनके पास टीम को जीत दिलाने के ज्यादा मौके भी होते हैं. ऐसी स्थिति में मुझे जो एक नाम सबसे पहले याद आता है वह महेंद्र सिंह धोनी का है. जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में कई बार मैच को फिनिश किया है. स्टोक्स कुछ वैसा ही टेस्ट क्रिकेट में करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कोई खिलाड़ी ऐसा कारनामा कर पाया होगा.

हेडिंग्ले टेस्ट में अब सभी की नजरें

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की हार के बाद अब उसे एशेज वापस पाने के लिए सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट मैचों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. जॉनी बेयरस्टो के विवादित आउट के बाद इस सीरीज का रोमांच अब अलग ही स्तर पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में 6 जुलाई से खेले जाने वाले हेडिंग्ले टेस्ट मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *