बीएड छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण का समापन
डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड संकाय का पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। नई यमुना काॅलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के सभागार में शिविर का समापन हुआ। मास्टर ट्रेनर सुबोध गोयल ने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षक बनकर समाज को नई दिशा देने का काम करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार हेमचंद्र सकलानी, विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद जखमोला, राकेश शर्मा, अजय नौटियाल, कालिका प्रसाद थपलियाल आदि मौजूद रहे।