डॉ. हेम बने एसएसजे विवि पिथौरागढ़ परिसर के पहले निदेशक
पिथौरागढ़। एसएस जीना विश्वविद्यालय पिथौरागढ़ परिसर में निदेशक की तैनाती हो गई है। डॉ. हेम चंद्र पांडेय को परिसर में पहला निदेशक नियुक्त किया गया है। एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ को दो वर्ष पूर्व एसएस जीना विश्वविद्यालय का कैंपस घोषित किया गया था। दो वर्षों से डॉ. हेम को परिसर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। परिसर में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर सभी कामकाज डॉ. पांडेय देख रहे थे। विवि की ओर से डॉ. पांडेय को अब निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. पांडेय कनालीछीना विकासखंड के गुड़़ौली गांव निवासी हैं। इसी महाविद्यालय से अध्ययन करने के बाद बतौर इतिहास प्रवक्ता महाविद्यालय में तैनात हुए।
डॉ. पांडेय ने बताया कि परिसर में डीन, प्रॉक्टर बोर्ड और अनुशासन मंडल का गठन करना प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ परिसर में 35 प्राध्यापक कार्यरत हैं। प्राध्यापकों के खाली पदों को शीघ्र भरा जाए इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परिसर में विभिन्न कार्यों के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा। डॉ. पांडेय के कैंपस का निदेशक बनने पर उनके गांव गुड़ौली में खुशी की लहर है।