Sat. Nov 2nd, 2024

बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 6 हजार रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान हासिल की उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लीड्स में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए. जिसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड टीम महज 237 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 108 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान को दूसरे छोड़ से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. नतीजतन, मेजबान टीम महज 237 रनों पर सिमट गई, लेकिन बेन स्टोक्स ने एक बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है.

क्या कहते हैं बेन स्टोक्स के टेस्ट आंकड़े?

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इस खिलाड़ी क करियर पर नजर डालें तो अब तक 95 टेस्ट मैचों में बेन स्टोक्स ने 6008 रन बनाए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में बेन स्टोक्स की एवरेज 36.63 रही है. जबकि स्ट्राइक रेट 59.12 की है. इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में बेन स्टोक्स 13 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. जबकि 29 अर्धशतक बेन स्टोक्स के नाम दर्ज हैं. टेस्ट फॉर्मट में इंग्लैंड के कप्तान का सर्वाधिक स्कोर 258 रन है. टेस्ट फॉर्मेट में बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी का भी जलवा देखने को मिला है.

गेंदबाजी में भी बेन स्टोक्स का दिखा है जलवा…

आंकड़े बताते हैं कि अब तक बेन स्टोक्स ने 95 टेस्ट मैचों में 197 विकेट झटके हैं. इस दौरान बेन स्टोक्स की इकॉनमी 3.31 जबकि स्ट्राइक रेट 58.23 की रही है. टेस्ट फॉर्मेट में बेन स्टोक्स ने 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि 8 बार पारी में 4 विकेट झटक चुके हैं. वहीं, इस फॉर्मेट में बेन स्टोक्स का बेस्ट बॉलिंग फिगर 22 रन देकर 6 विकेट हैं. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी दम दिखाया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में 155 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, इस मैच में मेजबान इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *