Tue. Apr 29th, 2025

वन महोत्सव के तहत कई जगह हुआ पौधरोपण

पिथौरागढ़/चंपावत। वन महोत्सव के तहत पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के कई स्थानों पर पौधरोपण किया गया। जूनियर हाईस्कूल बेड़ा, रसगाड़ी में विभिन्न प्रजातियों के पांच सौ पौधों का रोपण किया गया। ग्रामीणों ने रोपे गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया। वन क्षेत्राधिकारी बालम सिंह अलमिया के नेतृत्व में वन पंचायत रसगाड़ी के विभिन्न हिस्सों में पौध रोपण किया गया। पौधों की देखभाल के लिए प्रधान रसगाड़ी पुष्पा देवी, प्रधानाध्यापिका जानकी अवस्थी ने सरपंच, प्रधान, छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधान जोग्यूड़ा रवि चंद, सांवलीसेरा नीलम धामी, सरपंच ऊंचाकोट सरस्वती पाल, बेड़ा हरीश चंद्र उपाध्याय, रसगाड़ी चंद्र सिंह समेत वनकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *