Asian Games: हांगझोउ गेम्स के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम घोषित, शरत-मनिका के पास पदक जीतने का मौका
अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत की 10 सदस्यीय टेबल टेनिस टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें उनका लक्ष्य पिछले चरण के ऐतिहासिक प्रदर्शन की बराबरी करने का होगा। जकार्ता में पांच साल पहले पिछले एशियाई खेलों में भारतीय दल का टेबल टेनिस स्पर्धा में पदक जीतने का 60 साल का इंतजार खत्म हुआ था। टीम ने पुरुष और मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया था। शरत और मनिका ने पांच साल पहले इंडोनेशिया में जोड़ी बनाई थी और यादगार कांस्य पदक जीता था।
पुरुष वर्ग : अचंत शरत कमल, जी साथियान, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर और मानुष शाह, रिजर्व : एएफआर स्नेहित, सानिल शेट्टी
महिला वर्ग : मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, सुतिर्था मुखर्जी, अयहिका मुखर्जी और दिया चिताले, रिजर्व : अर्चना कामत, रीथ रिष्या
पुरुष युगल : अचंत शरत कमल और जी साथियान, मानव ठक्कर और मानुष शाह
महिला युगल : सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी, श्रीजा अकुला और दिया चिताले
मिश्रित युगल : मनिका बत्रा और जी साथियान, श्रीजा अकुला और हरमीत देसाई।