Sat. Nov 16th, 2024

प्रशासन की टीम ने किया मकानों में पड़ी दरारों का निरीक्षण

जोशीमठ। बारिश के बाद भू-धंसाव से प्रभावित रविग्राम वार्ड के राणा मोहल्ले में दरारें चौड़ी होने का मामला प्रकाश में आने के बाद रविवार को प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।जोशीमठ। बारिश के बाद भू-धंसाव से प्रभावित रविग्राम वार्ड के राणा मोहल्ले में दरारें चौड़ी होने का मामला प्रकाश में आने के बाद रविवार को प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।

तहसील प्रशासन की ओर से भू-वैज्ञानिकों और लोक निर्माण विभाग की टीम से भी क्षेत्र का निरीक्षण करवाया जाएगा। भू-धंसाव के दौरान रविग्राम वार्ड में भी कई मकानों में दरारें आ गई थी। जिसके बाद यहां मकानों पर सीबीआरआई की ओर से पीले रंग के स्टिकर चस्पा करने के साथ ही यहां क्रेकोमीटर लगा दिए गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि मकानों में पड़ी दरारें चौड़ी हो रही हैं और क्रेकोमीटर जगह छोड़ रहे हैं।

उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि प्रशासन की टीम ने राणा मोहल्ले के घरों का निरीक्षण किया। मकानों में कोई नई दरारें नहीं हैं, और ना ही दरारें बढ़ी हैं। क्षेत्र में भू-वैज्ञानिकों के साथ ही लोक निर्माण विभाग की टेक्नीकल टीम को भी निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *