रुद्रपुर पीजी कॉलेज में पहले दिन हुए 43 नए प्रवेश
रुद्रपुर। एसबीएस पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की विद्यार्थियों के प्रवेश लेने की गति धीमी रही। पहले दिन तीनों संकायों और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में सिर्फ 43 छात्र-छात्राओं ने ही प्रवेश लिया। कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश की गति में धीरे-धीरे तेजी आने की उम्मीद जताई है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को कॉलेज खुलने के बाद चहल-पहल तो रही लेकिन प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों की संख्या काफी कम रही। हालांकि कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म से संबंधित दस्तावेज पूरे न होने के कारण प्रवेश नहीं ले सके। दोपहर के समय काउंटर पर परीक्षा फार्म जमा करने के लिए छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक रही। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी प्रवेश के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भरने में मदद की।
प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने बताया कि पहले दिन बीए प्रथम सेमेस्टर में 28, बीएससी प्रथम सेमेस्टर व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में छह-छह छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। इसके अलावा बीबीए में तीन प्रवेश हुए। पहले दिन कुल 43 प्रवेश हुए। पहली मेरिट लिस्ट में प्रवेश के लिए तीनों संकायों के 200-200 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। कॉलेज में बीबीए की कुल 60 सीटें हैं। डॉ. पंत ने कहा कि प्रवेश समितियों में शामिल सभी प्राध्यापकों को नियमानुसार प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं। धीरे-धीरे प्रवेश की गति बढ़ने की उम्मीद है।