रुद्रपुर में पहली बार होगी स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स स्पर्धा
रुद्रपुर। देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से रुद्रपुर में पहली बार चार व पांच नवंबर को राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसमें 45 प्लस से लेकर 100 वर्ष तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।
सोमवार को मनोज सरकार स्टेडियम में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की। उन्होंने कहा कि स्टेट एथलेटिक्स मीट कराने के लिए कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी व रुद्रपुर के शहरों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान खिलाड़ियों व लोगों से विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया की सप्तम राज्य मास्टर्स एथलेटिक्स मीट स्पर्धा रुद्रपुर में आयोजित की जाएगी। इससे पहले कई बार स्पर्धा देहरादून में आयोजित हुई है, इसमें कई खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं। बैठक में देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के महासचिव सतीश चौहान, सचिव ललित जोशी, कोषाध्यक्ष गंभीर सिंह पवार, संयुक्त सचिव जीएन पंत, कैलाश पुनेठा, भीम सिंह, ममता जोशी, जानकी कार्की आदि थे