Wed. Apr 30th, 2025

अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान 101 शिकायतें प्राप्त हुईं। कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं, यमुना में अवैध खनन की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम विकासनगर को छापा मारकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को निस्तारण की स्थिति से अवगत कराया जाए। जिन मामलों में समय लग रहा है, उसकी सूचना भी शिकायतकर्ता को दी जाए। कहा, अधिकारी अपने स्तर पर शिकायतों की समीक्षा एवं निस्तारण करें। उन्होंने भूमि विवाद, अवैध कब्जा एवं भूमि सीमांकन के प्रकरणों पर समस्त उप जिलाधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा।

वहीं, खड़गमाफी में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा। धौलास में अतिक्रमण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी विकासनगर को कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम मंगटाड़ चकराता में बरसाती पानी आने से मकान को खतरा होने और पक्का पुश्ता लगवाने की मांग पर अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उपजिलाधिकारी चकराता को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
जनसुनवाई में आपसी विवाद, आवासीय भवन में बिना अनुमति मोबाइल टावर लगाने, नाला बंद करने, रास्ता रोके जाने, समाज कल्याण की पेंशन दिलाने, विरासत प्रकरण, बरसात से पेयजल योजना ध्वस्त होने, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत निर्मित सड़क टूटने, बिजली लाइन शिफ्ट करने, घर में पानी घुसने जैसी शिकायतें भी प्राप्त हु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *