हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसें मोतीचूर तक ही संचालित
हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के कारण रोडवेज की बसों को मोतीचूर पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है। वहीं, रोडवेज प्रशासन ने भी मोतीचूर पार्किंग में कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को मोतीचूर से आगे वैकल्पिक व्यवस्था कर आवाजाही करनी पड़ रही है।
कांवड़ यात्रा में भीड़ बढ़ने लगी है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 58/6 पर कांवड़ियों के वाहनों और पैदल कांवड़ियों का दबाव बढ़ गया है। सोमवार से पुलिस ने हरिद्वार जाने वाली रोडवेज की बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क करवाना शुरू कर दिया है। देहरादून से आने वाली बसें भी मोतीचूर पार्किंग में खड़ी करवाई जा रही हैं। बसों के संचालन के लिए ऋषिकेश रोडवेज डिपो ने अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है।
सोमवार से हरिद्वार जाने वाली बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जा रहा है। वहां पर डिपो के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कांवड़ यात्रा तक हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसें यहीं पार्क हाेंगी। – अनुराग पुरोहित, यातायात अधीक्षक, ऋषिकेश रोडवेज डिपो