Wed. Apr 30th, 2025

किसानों से फसल बीमा कराने की अपील

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए प्रचार के लिए मंगलवार को विकास भवन से प्रचार वाहन को गांवों के लिए रवाना किया गया। सीडीओ विशाल मिश्रा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही किसानों ने फसल बीमा करवाने की अपील की। मुख्य कृषि अधिकारी अजय कुमार वर्मा ने कहा कि में बीमा की प्रीमियम 1958.44 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से है। इस योजना से किसान अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। योजना के तहत व्यक्तिगत आधार पर ओलावृष्टि, सूखे की स्थिति, भूस्खलन, बादल का फटने, बिजली व अन्य प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की भरपाई की जाएगी। वर्मा ने कहा कि क्षति होने पर बीमा कंपनी कृषि विभाग को 72 घंटे के भीतर सूचित करेगी। इसके बाद बीमा कंपनी के प्रतिनिधि कृषि विभाग, राजस्व विभाग की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर फसल क्षति का आकलन करते हुए किसानाें को क्षति पूर्ति का भुगतान किया जाएगा। वहां मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *