Sat. Nov 2nd, 2024

पंतनगर एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

पंतनगर। पंतनगर एयरपोर्ट अब हवाई यात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया कराएगा। इसके लिए मंगलवार को एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में मेडिकल इंस्पेक्शन (एमआई) रूम का उद्घाटन एयरपोर्ट डायरेक्टर सुमित सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन और हल्द्वानी के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता हॉस्पिटल (उजाला सिग्नस) ने डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ मुहैया करवाकर मंगलवार से इस सेवा को शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण प्रत्येक एयरपोर्ट पर एमआई रूम के लिए स्थान और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है और निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनियां वहां स्टाफ तैनात करतीं हैं। ये लोग प्रत्येक फ्लाइट के आने और लौटने तक एयरपोर्ट में उपलब्ध रहते हैं। सुमित सक्सेना ने यह भी बताया कि निजी कंपनी के सहयोग से टर्मिनल भवन के अंदर और बाहर दो स्नैक्स बार की शुरुआत भी की गई है। इस दौरान उजाला सिग्नस हॉस्पिटल और एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *