Sat. Nov 2nd, 2024

हमारे पास तेज गेंदबाजों की लाइन नहीं लगी हुई है; कप्तान रोहित का पेसर्स को लेकर दर्द आया सामने

वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई भारतीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज के तौर पर सिर्फ मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है. इसके अलावा टीम में जो अन्य तेज गेंदबाज हैं उसमें जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी के अलावा मुकेश कुमार का नाम है. वहीं ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी हैं. इनमें से किसी के पास भी टेस्ट फॉर्मेट में वेस्टइंडीज में खेलने का अनुभव अभी तक नहीं है. इसी पर जब कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया तो उनका दर्द तेज गेंदबाजों को लेकर सभी के सामने आ गया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले से पहले प्रेस वार्ता के दौरान अनुभवहीन तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हमने देखा है कि तेज गेंदबाजों ने यहां पर काफी विकेट लिए हैं, लेकिन अब जो टीम में हैं वही हैं. खिलाड़ियों के चोटिल होने पर हमें ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं.

रोहित ने आगे कहा कि इस समय हमारे कई गेंदबाज ऐसे हैं जो चोटिल हैं. इसी कारण जो मौजूदा समय में हमारे पास हैं हमें उनको रोटेट करना पड़ा है. हमारे पास तेज गेंदबाजों की लाइन नहीं लगी हुई है. हमें उन्हें मैनेज करना पड़ेगा. इसी वजह से हम अनुभवी तेज गेंदबाजों के साथ इस दौरे पर नहीं आए.

मोहम्मद शमी को दिया गया आराम, बुमराह अभी तक नहीं हुए फिट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के दौरे से आराम दिया गया, जिससे वह आगामी एशिया कप और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके. वहीं जसप्रीत बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व मोहम्मद सिराज करते हुए नजर आयेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *