बीसूका के तहत 6,51,000 पौधे रोपेंगे सरकारी विभाग
बागेश्वर। जिले के 11 सरकारी विभागों को बीस सूत्री कार्यक्रम (बीसूका) के तहत इस साल के पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। वर्षाकाल से शीतकाल तक इन विभागों को 6,51,000 पौधे रोपने का लक्ष्य मिला है। जुलाई से शुरू यह अभियान 31 जनवरी 2024 तक चलेगा। इस दौरान 1363.99 हेक्टेयर जमीन पर पौधे रोपे जाएंगे। मानसून काल में जिले के विभिन्न स्थानों पर हर साल पौधरोपण किया जाता है। हरेला पर्व पर पूरे जिले में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाता है। सरकारी विभाग, सामाजिक संगठन, विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग कई जगह पौधरोपण करते हैं, हालांकि देखभाल न होने के कारण अधिकतर पौधे जीवित नहीं रह पाते। इस साल भी बारिश शुरू होने के बाद से पौधरोपण अभियान चलने लगे हैं। बीसूका के तहत सरकारी विभागों को भी पौधे रोपने का लक्ष्य मिल चुका है। हरेला पर्व से पौधरोपण कार्यक्रमों में तेजी आने की उम्मीद है।
विभाग – पौधरोपण लक्ष्य – रोपण क्षेत्र
वन विभाग – 1,16,000 – 242.44 हेक्टेयर
उद्यान विभाग – 1,10,000 – 230.60 हेक्टेयर
पंचायत राज विभाग – 1,10,000 – 230.60 हेक्टेयर
कृषि विभाग – 1,00,000 – 209.64 हेक्टेयर
बीडीओ बागेश्वर – 55,000 – 115.30 हेक्टेयररेशम विभाग – 55,000 – 115.30 हेक्टेयर
बीडीओ कपकोट – 35,000 – 73.37 हेक्टेयर
बीडीओ गरुड़ – 25,000 – 52.41 हेक्टेयर
शिक्षा विभाग – 25,000 – 52.41 हेक्टेयर
बाल विकास विभाग – 13,000 – 27.25 हेक्टेयर
भेषज संघ – 7,000 – 14.67 हेक्टेयर