Sun. Nov 24th, 2024

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप: तूर ने गोलाफेंक में फिर जीता सोना, लगातार दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाले तीसरे एथलीट बने

भारतीय गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह ने शुक्रवार को यहां एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक बरकरार रखते हुए महाद्वीपीय सर्किट में अपना दबदबा कायम रखा। हालांकि दूसरे थ्रो में सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बाद वह लंगड़ाते हुए बाहर आए। एशियाई रिकॉर्डधारी तूर ने दूसरे थ्रो में 20.23 मीटर की दूरी पर गोला फेंका। ईरान के साबेरी मेहदी (19.98 मीटर) ने रजत पदक और कजाखस्तान के इवान इवानोव (19.87 मीटर) ने कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत के खाते में अब तक नौ पदक हो गए हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक हैं। 2019 में भारत ने 16 पदक जीते थे।

28 साल के तूर तीसरे गोला फेंक एथलीट हैं जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप खिताब कायम रखा है। कतर के बिलाल साद मुबारक ने 1995 और 1998 तथा 2002 और 2003 में दो बार लगातार स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि दो बार अपने नाम की है। कुवैत के मोहम्मद घारिब अल जिंकावी ने लगातार तीन बार 1979, 1981 और 1983 में पहला स्थान हासिल किया था। तूर ने पिछले महीने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियपशिप में 21.77 मीटर के नए एशियाई रिकॉर्ड थ्रो से विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था।

विश्व चैंपियनशिप से पहले चोट चिंता का सबब 

अभी तूर की चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका है लेकिन यह उनके लिए चिंता का विषय हो सकती है क्योंकि एक महीने बाद बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप (17 से 27 अगस्त) शुरु हो रही है। तूर ‘ग्रोइन’ (पेट के निचले हिस्से) की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 2022 विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेल पाए थे और यह चोट उन्हें टूर्नामेंट से पहले ही लगी थी जिसके कारण वह बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। टोक्यो ओलंपिक के तुरंत बाद तूर ने अपनी ‘थ्रो’ करने वाले बायीं बाजू की कलाई की सर्जरी भी कराई थी। उन्होंने शुक्रवार को बायीं कलाई में पट्टी बांधकर हिस्सा लिया था।

मेरठ की पारूल को सोना, झांसी की शैली को रजत
3000 मीटर स्टीपलचेज में उत्तर प्रदेश के मेरठ की पारूल चौधरी ने स्वर्ण जीतकर किसी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पहली बार खिताब जीता। झांसी की लंबी कूद की खिलाड़ी शैली सिंह ने 6.54 मीटर की छलांग के साथ रजत जीतकर एशियाई चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीता। जापान की सुमिरे हाता (6.97) ने स्वर्ण और चीन की झोंग (6.97) ने कांस्य पदक जीता। भारत की एंसी सोजन (6.41)चौथे स्थान पर रहीं। पारूल ने इस साल अमेरिका में ट्रेनिंग की थी। उन्होंने यहां नौ मिनट 38.76 सेकंड का समय लिया। वह अपने श्रेष्ठ समय 9:29.51 सेकंड के करीब थीं। चीन की शुआन शुआंग (9:44.54) और जापान की योशीमूरा (9:48.48) को पछाड़ा। महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपेलचेज की शुरुआत 2007 में हुई थी और भारत का इसमें शुरू से दबदबा रहा। इससे पहले सुधा सिंह (2013 और 2017) और ललिता बाबदर (2015) भारत के लिए स्वर्ण जीत चुकी हैं। पारूल इससे पहले 2017 और 2019 में चौथे और पांचवें स्थान पर रही थीं। चौधरी ने 2019 की एशियाई चैंपियनशिप में पांच हजार मीटर में कांस्य पदक जीता था।

शैली का सीनियर स्तर पर पहला पदक 
दिग्गज अंजू बॉबी जॉर्ज से ट्रेनिंग लेने वालीं उन्नीस साल की लंबी कूद की खिलाड़ी शैली सिंह की यह सीनियर स्तर पर पहली बड़ी प्रतियोगिता थी जिसमें उन्होंने रजत पदक जीता था। उन्होंने 2021 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। इस साल उन्होंने 6.76 की छलांग लगाई थी। शुक्रवार को शैली ने पहले ही प्रयास में 6.54 मीटर की छलांग लगाई थी और स्पर्धा के मध्य में वह सबसे आगे चल रही थी लेकिन जापान की सुमिरे ने चौथे प्रयास में 6.74 की छलांग लगाई और छठे एवं अंतिम प्रयास में इसे 6.97 के साथ और बेहतर कर दिया।

इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वालों के लिए बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में क्वालिफाई करने के मौके हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स का कहना है कि अगर रैंकिंग के आधार पर बेहतर एथलीट की प्रविष्टि नहीं होती है तो एशियाई चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed