Sun. Nov 24th, 2024

Asian Games: ऋतुराज गायकवाड़ एशियाई खेलों में संभालेंगे भारतीय टीम की कमान, शिखर धवन को नहीं मिली जगह

एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार एशियाई खेलों में अपनी चुनौती पेश करेगी। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि शिखर धवन को चुना जा सकता है और उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। धवन का चयन नहीं हुआ। एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में 28 सितंबर से 8 अक्तूबर तक होगी।

एशियाई खेलों के लिए चुनी गई टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अधिक खिलाड़ी हैं। साथ ही इन खिलाड़ियों के चयन से एक बात स्पष्ट हो गई है कि ये विश्व कप के लिए टीम मैनेजमेंट की योजना में नहीं हैं।

एशियाई खेलों के लिए पुरुष टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।
इस कारण सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
2010 और 2014 में बीसीसीआई ने अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण टीम नहीं भेजी थी। इस बार पुरुषों की स्पर्धा भारत की विश्व कप तैयारियों के साथ ही होगी इसलिए इस महाद्वीपीय इवेंट में सीनियर खिलाड़ियों को नहीं भेजा जा रहा है। जहां तक शिखर धवन की बात है तो उनके नहीं चुने जाने से इतना स्पष्ट हो गया है कि टीम मैनेजमेंट अब उनके बारे में नहीं सोच रहा और उनका करियर लगभग समाप्त हो गया है।

एशियाई खेलों में तीसरी बार क्रिकेट
यह तीसरी बार होगा जब क्रिकेट एशियाई खेलों का हिस्सा होगा। इससे पहले 2010 और 2014 में भारत ने एशियाई खेलों के लिए अपनी पुरुष या महिला टीमें नहीं भेजी थीं। पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बांग्लादेश और श्रीलंका ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता है और महिलाओं में पाकिस्तान को दोनों बार सफलता मिली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed