नदियों में गंदगी प्रवाहित करने पर लगाएं रोक
पिथौरागढ़। डीएम रीना जोशी ने जिला गंगा समिति की बैठक में अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जनपद के विभिन्न स्थानों पर नदियों में दूषित जल, अपशिष्ट कचरा और अन्य प्रकार की गंदगी प्रवाहित करने पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी से एसटीपी टैंक के बारे में जानकारी ली। ईओ ने बताया कि 20 कमरों से अधिक के पांच होटलों से चार होटल स्वामियों ने एसटीपी टैंक का निर्माण कर लिया है। एक होटल में भी जल्द ही एसटीपी टैंक का निर्माण हो जाएगा। डीएम ने आईटीबीपी से आए अधिकारी से भी एसटीपी टैंक निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
डीएम ने घाटों पर स्थापित शवदाह गृह की नियमित सफाई कराने, सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगाने, नदी, घाटों की सफाई कराने, थल रामगंगा नदी में नियमित सफाई अभियान चलाने के निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिए। डीएम ने पंडा फार्म में लगे कूड़ेदानों में कूड़े के ढेर लगे रहने पर नाराजगी जताते हुए तुरंत कूड़ा उठाने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिए। बैठक में सीडीओ वरुण चौधरी, डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, डीडीओ रमा गोस्वामी, ईओ नगरपालिका राजदेव जायसी मौजूद रहे