बलियानाला पहाड़ी के ट्रीटमेंट को 177 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक मंजूरी
हल्द्वानी। 156 साल से दरक रही बलियानाला पहाड़ी के मर्ज को ठीक करने के लिए शासन से 177 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। पहाड़ी के ट्रीटमेंट में 172 करोड़ रुपये खर्च होंगे जबकि पांच करोड़ रुपये से पर्यटन विकास संबंधी कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा डीएम के प्रस्ताव पर यूटिलिटी शिफ्टिंग, स्कूल पुनर्स्थापन और पुनर्वास के लिए अलग से 17.25 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। सिंचाई विभाग ने प्रथम चरण के कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। पहाड़ी के ट्रीटमेंट संबंधी कार्य मानसून के बाद शुरू किए जाएंगे। सिंचाई विभाग का दावा है कि जल्द ही इसका शासनदेश जारी होगा।