इंस्पायर अवॉर्ड ; ऑनलाइन नॉमिनेशन 31 अगस्त तक
सीकर इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत कक्षा 6 से 10वीं तक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने इस संबंध में समस्त डीईओ को दिशा निर्देश जारी किए हैं। विद्यार्थी 31 अगस्त तक अपने आइडिया ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली की ओर से चयनित विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे। डीईओ ने बताया कि यह योजना विद्यार्थियों को प्रेरित करने और उनके टेलेंट को प्रदर्शित करने के लिए बनाई गई है।
योजना के तहत विद्यार्थियों के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है। इसमें पुरस्कार तो मिलता ही है, साथ ही राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को एनटीए संस्थानों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दिखाया जाता है।
इंस्पायर अवार्ड योजना विद्यार्थियों का आवेदन कराने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है। जिले से अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों का आवेदन कराने की कोशिश की जा रही है।
– शीशराम कुल्हरि, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक