Wed. May 21st, 2025

महाविद्यालय में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में नई शिक्षा नीति के तहत होंगे एडमिशन

राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ की ओर से अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में गत पांच दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन पर वार्ता और प्राचार्य के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।

मंगलवार को छात्र महाविद्यालय में पहुंचे उन्होंने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच प्राचार्य ने छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया। छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल ने बताया कि प्राचार्य ने फोन पर छात्रों की कुलपति से वार्ता कराई। जिसपर कुलपति ने बीएससी बायोटेक्नोलॉजी को नई शिक्षा नीति में शामिल कर जल्द एडमिशन शुरू करने और लंबे समय से छात्रों की मांग सिंगल विंडो सिस्टम के संदर्भ में एक कर्मचारी को नियुक्त करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्रों की कुलपति से वार्ता के आधार पर लिखित आश्वासन दिया और आंदोलन कर रहे छात्रों जलपान कराकर उनका आंदोलन समाप्त कराया। इस अवसर पर छात्रसंघ महासचिव शुभम सुयाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय रावत, बॉबी बिष्ट, दमनदीप, अभिषेक अग्रवाल, ऋषभ, तनिष्क डबराल, अभिषेक रावत, आकृति भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *