कोरिया ओपन बैडमिंटन:एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत राउंड ऑफ 16 में हारे, ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी भी बाहर
कोरिया की राजधानी सियोल में कोरिया ओपन खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में गुरुवार को भारतीय शटलर एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत राउंड ऑफ 16 में अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए। वहीं विमेंस डबल्स में भारतीय जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री पुलेला गोपीचंद को भी हार का सामना करना पड़ा।
मेंस सिंगल्स में पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रणय को ली चेउक यिउ ने हराया। ली ने 31 साल के खिलाड़ी प्रणय को 21-15, 19-21, 21-18 से हराया। पहले राउंड में प्रणय ने बेल्जियम के जूलियन कैरागी पर 21-13, 21-17 से हराया था।
प्रियांशु को नाराओका ने मात दी
भारत के प्रियांशु राजावत को भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें जापान के कोडाई नाराओका ने मात दी। कोडाई ने ऑरलियन्स मास्टर्स विजेता प्रियांशु को 21-14, 18-21, 21-17 से हराया।
विमेंस डबल्स में भारतीय जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री पुलेला गोपीचंद को राउंड ऑफ 16 में बेक हाना और लीसो ही की साउथ कोरियाई जोड़ी ने हराया। बेक और ली की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को सीधे गेम में 21-14, 21-4 से पराजित किया।
जून में विक्टर डेनमार्क मास्टर्स जीतने वाले मिक्स्ड पेयर एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर को चीन की चौथी वरीयता प्राप्त फेंग यान झे और हुआंग डोंग पिंग ने मात दी। झे और पिंग ने भारतीय जोड़ी को सीधे गेम में 21-15, 21-12 से हराया।