पिछला पखवाड़ा उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए चुनौतियों भरा रहा। उत्तराखंड में बाढ़ और भूस्खलन से पहाड़ी रूटों की बस सेवा बाधित हो गई तो दिल्ली में बाढ़ आने से दिल्ली जाने वाली बसों के पहिए थम गए। बारिश में राहत मिलने पर पहाड़ी रूटों की बसों को चालू किया गया, लेकिन कश्मीरी गेट आईएसबीटी में जलभराव के कारण दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों को पहले सिंघू बार्डर और बाद में आनंद विहार तक संचालित किया गया। दिल्ली में जलस्तर घटते ही परिवहन निगम ने बुधवार को दिल्ली के लिए चलने वाली सभी 170 बसों को कश्मीरी गेट स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे तक संचालित कर दिया।
उत्तराखंड परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि, दिल्ली में आईएसबीटी के जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही थी, वहां पर हालात ठीक होते ही देहरादून समेत मंडल से जाने वाली सभी बसों को आईएसबीटी के लिए संचालित कर दिया गया है। अब सभी रूटों पर बसें चल रही हैं।