कारगिल दिवस को लेकर एडीएम ने ली बैठक
पौड़ी। कारगिल दिवस पर 26 जुलाई को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में एडीएम ईला गिरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, चिकित्सा, नगर पालिका पौड़ी, संस्कृति व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
एडीएम ने कहा कि शौर्य दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों व शहीदों के परिवारजनों को आमंत्रित किया जाएगा और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने मेडिकल टीम की तैनाती करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व यातायात प्रबंधन के साथ-साथ शहीद स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर करवाने के निर्देश दिए। कहा कि कारगिल शहीदों के परिजनों का सम्मान प्रेक्षागृह पौड़ी में होगा। बैठक में एएसपी अनूप काला, सीईओ डॉ. आनंद भारद्वाज, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओपी फर्स्वाण, एसडीएम मुक्ता मिश्रा और ईओ पौड़ी भसीन आदि मौजूद रहे।