Mon. Nov 25th, 2024

विराट टेस्ट मैच में 500वां मुकाबला पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 मैच पूरे कर लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में राष्ट्रगान के लिए मैदान पर कदम रखते ही कोहली ने भारत के लिए अपने 500 मैच पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस मैच में पहले दिन ही विराट बल्लेबाजी के लिए आए और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कई और रिकॉर्ड बनाए।

विराट कोहली दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच टेस्ट फॉर्मेट में खेला है। उनसे पहले नौ खिलाड़ियों ने 500 या इससे ज्यादा मैच खेले, लेकिन सभी का 500वां मैच वनडे या टी20 फॉर्मेट में रहा। इसी वजह से विराट से पहले कोई भी खिलाड़ी अपने 500वें मैच में अर्धशतक तक नहीं लगा सका था। वहीं, कोहली 500वें मैच की पहली पारी में ही शानदार अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं और उनके पास शतक पूरा कर एक और उपलब्धि अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है। विराट कोहली 500वें मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

अब तक जितने खिलाड़ियों ने 500 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं, उनमें कोई भी गेंदबाज नहीं है। हालांकि, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या और जैक्स कैलिस जैसे ऑलराउंडर जरूर इस सूची में हैं, लेकिन कोई भी विशुद्ध गेंदबाज अब तक 500 मैच नहीं खेल पाया है। सचिन तेंदुलकर 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 2006 में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके बाद 2007 में सनथ जयसूर्या, 2010 में रिकी पोंटिंग, 2011 में राहुल द्रविड़ और महेला जयवर्धने ने यह उपलब्धि हासिल की। 2012 में जैक्स कैलिस, 2013 में कुमार संगाकारा, 2015 में शाहिद अफरीदी और 2018 में महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 500वां मैच खेला।

500 अंतरराष्ट्रीय मैच में प्रदर्शन
बल्लेबाज फॉर्मेट रन साल
सचिन तेंदुलकर वनडे 35 2006
सनथ जयसूर्या वनडे 1 2007
रिकी पोंटिंग वनडे 44 2010
राहुल द्रविड़ वनडे 2 2011
महेला जयवर्धने टी20 11 2011
जैक्स कैलिस टी20 2 2012
कुमार संगकारा वनडे 48 2013
शाहिद अफरीदी वनडे 22 2015
महेंद्र सिंह धोनी टी20 32* 2018
विराट कोहली टेस्ट 87* 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *