समय पर पूरा करें पैक्स ऑडिट का काम : डीएम
बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बृहस्पतिवार को बागेश्वर की पैक्स कम्प्यूटराइजेशन के लिए गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक ली। उन्होंने जिले में पैक्स कम्प्यूटरीकरण की प्रगति की समीक्षा की। सभी अधिकारियों को पैक्स ऑडिट का काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय में हुई बैठक में सहकारी बैंक के महाप्रबंधक/सचिव मनोहर भंडारी ने बताया कि वर्ष 2021-22 के ऑडिट कार्य पूरा कर लिया गया है। वर्ष 2022-23 के ऑडिट कार्य शुरू कर लिए गए हैं। डीएम पाल ने सहायक निबंधक एवं सचिव/महाप्रबंधक को आगामी बैठक में पैक्स गठन से लेकर सहकारी समितियों की प्रगति की सुस्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में कम्प्यूटरीकृत की जा रही समितियों को भारत सरकार के पैक्स कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम में सम्मलित करने पर सहमति प्रदान जताते हुए जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति में घनानंद पांडे को समिति सचिव नामित किया गया। इस मौके पर जिला सहायक निबंधक प्रेम प्रकाश, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गिरिश पंत, उप महाप्रबंधक डीएस नपलच्याल, अपर जिला सहकारी अधिकारी मोरारी लाल वर्मा समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे