Sun. Nov 24th, 2024

सिर्फ दो पारियों में ही यशस्वी जायसवाल ने तोड़ दिया द्रविड़, रैना और धवन का बड़ा रिकॉर्ड, गांगुली और रोहित से रह गए पीछे

त्रिनिदाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. भारत के लिए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही यशस्वी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

21 साल के यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक लगाया था. अपने पहले टेस्ट में उन्होंने 171 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी. फिर भारत ने वह टेस्ट पारी के अंतर से जीता था, तो अपने डेब्यू टेस्ट में जायसवाल को सिर्फ एक पारी में ही खेलने का मौका मिला था. अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी जायसवाल ने अर्धशतक लगा दिया है.

त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों में 57 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला. यशस्वी के अब शुरुआती दो पारियों में 228 रन हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पहली दो टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, इस रिकॉर्ड्स लिस्ट में यशस्वी तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं. पहले नंबर पर रोहित शर्मा और दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं.

टेस्ट क्रिकेट की शुरुआती दो पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा- 288 रन
सौरव गांगुली- 267 रन
यशस्वी जायसवाल- 228 रन
शिखर धवन- 210 रन
पृथ्वी शॉ- 204 रन
सुरेश रैना- 182 रन
राहुल द्रविड़- 179 रन

दूसरे टेस्ट के पहले दिन का हाल

टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 288 रन बनाए. विराट कोहली पहली पारी में शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 87 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 36 रन बनाए. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 80 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, गैब्रियल, केमर रोच और वारिकन ने एक-एक विकेट लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *