एसडीआरएफ सेनानायक ने लिया कार्मिकों का मासिक सम्मेलन
एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने जौलीग्रांट स्थित मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में स्थापित सभी पोस्टों पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन लिया। जिसमें उन्होंने कर्मचारियों के आवास, भोजन व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं की जानकारी ली और समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। शुक्रवार को सम्मेलन में सेनानायक मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने भी समय पर एडवाइजरी जारी करते हुए अलर्ट रहने को कहा है। ऐसे में एसडीआरएफ की सभी टीमें रेस्क्यू उपकरणों के साथ एक्टिव मोड पर रहेंगी। रेस्पॉन्स टाइम को कम करने के लिए लगातार अभ्यास करते रहेंगे। साथ ही समय समय पर उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच भी करें। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कार्मिक व्यक्तिगत सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान देना सुनिश्चित करें। कहा कि मौसम के संवेदनशील मिजाज को देखते हुए अनावश्यक रूप से अवकाश का उपभोग न करें। केवल विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश लिया जाए।